Home मध्यप्रदेश A truck carrying stolen goods was caught in Tendukheda | तेंदूखेड़ा में...

A truck carrying stolen goods was caught in Tendukheda | तेंदूखेड़ा में चोरी का सामान ले जा रहा ट्रक पकड़ा: 5-6 क्विंटल बिजली के तार, बैटरी और जनरेटर बरामद; कबाड़ी की तलाश जारी – Narsinghpur News

33
0

[ad_1]

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में मंगलवार को पुलिस ने चोरी का सामान ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा। यह कार्रवाई NH-45 पर ग्राम इमझिरा खैरूआ के पास की गई। शिकायतकर्ता देवेंद्र नीखरा और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक (MP 15 C 4964) को रोका गया।

.

पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने ट्रक की जांच की। इसमें 11 केवी और 33 केवी के करीब 5-6 क्विंटल नए बिजली के तार मिले। साथ ही बीएसएनएल की बैटरियां, जनरेटर, नोजल, पीतल और तांबे के तार भी बरामद हुए। ट्रक में शिकायतकर्ता देवेंद्र नीखरा का चोरी हुआ जनरेटर और तार भी थे।

जांच में पता चला कि यह सामान तेंदूखेड़ा का एक कबाड़ी जबलपुर ले जा रहा था। पुलिस ने ट्रक और सामान को जब्त कर लिया है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बरामद सामान की पुष्टि की है। आरोपी कबाड़ी की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here