Home अजब गजब पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पहली बार असिस्टेंट कमिश्नर बनी हिंदू युवती, 25...

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पहली बार असिस्टेंट कमिश्नर बनी हिंदू युवती, 25 साल की कशिश चौधरी ने रचा इतिहास

12
0

[ad_1]

first Hindu woman Assistant Commissioner kashish chaudhary
Image Source : X
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती और अन्य अधिकारियों के साथ कशिश चौधरी

कराची: पाकिस्तानी हिंदू युवती को बलूचिस्तान में सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) नियुक्त किया गया है। 25 वर्षीय कशिश चौधरी ने इतिहास रच दिया है क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय की ऐसी पहली महिला बन गई हैं जिन्हें इस अशांत प्रांत में इस पद पर नियुक्त किया गया है। प्रांत के चगाई जिले के सुदूर कस्बे नोश्की की रहने वाली कशिश ने बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पास की है।

कशिश ने सीएम सरफराज बुगती से की मुलाकात

सोमवार को कशिश ने अपने पिता गिरधारी लाल के साथ क्वेटा में बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की और उनसे कहा कि वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण तथा प्रांत के समग्र विकास के लिए काम करेंगी। गिरधारी लाल ने मीडिया से कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मेरी बेटी अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के कारण सहायक आयुक्त बन गई है।’’ पेशे से एक व्यापारी लाल ने कहा कि उनकी बेटी ने हमेशा पढ़ाई करने और महिलाओं के लिए कुछ करने का सपना देखा था।

बलूचिस्तान के CM ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपनी मेहनत और प्रयास के कारण महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कशिश देश और बलूचिस्तान के लिए गर्व का प्रतीक हैं।’’

बड़े पदों पर पहुंची हैं हिंदू महिलाएं

बता दें कि हाल के वर्षों में, हिंदू समुदाय की महिलाओं ने पाकिस्तान में आमतौर पर पुरुष-प्रधान क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, तथा कई सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक बाधाओं को पार करते हुए महत्वपूर्ण पदों पर पहुंची हैं। कराची में पुलिस सब-इंस्पेक्टर पुष्पा कुमारी कोहली (35) ने कहा कि हिंदू महिलाओं में शीर्ष पर पहुंचने के लिए दृढ़ता और बुद्धिमत्ता है। अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली कोहली ने कहा, ‘‘मैंने सिंध पुलिस लोक सेवा परीक्षा भी पास की है। कई और हिंदू लड़कियां हैं जो खुद को शिक्षित करने और कुछ बनने का इंतजार कर रही हैं।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

कैसे खंडहर में बदल गए पाकिस्तान के एयरबेस, इन 5 तस्वीरों में देखें भारत के दिए जख्म का एक-एक सबूत

Explainer: पाकिस्तान का न्यूक्लियर स्टोरेज! कहां है किराना हिल्स और क्यों हो रही चर्चा, जानें

Latest World News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here