Home अजब गजब ‘जब युद्ध की ध्वनि हमारे कानों में…’, भारतीय सेना का शौर्य देख...

‘जब युद्ध की ध्वनि हमारे कानों में…’, भारतीय सेना का शौर्य देख अमिताभ बच्चन को फिर याद आई बाबूजी की कविता

13
0

[ad_1]

Amitabh Bachchan
Image Source : INSTAGRAM
अमिताभ बच्चन।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक कविता के जरिए भारतीय सैनिकों की बहादुरी और समर्पण को सलाम किया। यह उनके पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए राष्ट्रीय संबोधन के बाद सामने आया। अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपने पिता, प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन की एक प्रेरणादायक कविता की तस्वीर पोस्ट की। 

लिखी पिताजी की कविता

इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘T 5377(i) – जय हिंद जय हिंद की सेना।” इसके बाद अमिताभ ने एक भावनात्मक नोट लिखा, ‘पूज्य बाबूजी के शब्द गूंजते हैं… जोर से और स्पष्ट… और देश के हर कोने से प्रतिध्वनि में लौटते हैं।’ उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियां साझा कीं, जो भारतीय सैनिकों की वीरता और आत्मबल को दर्शाती हैं, टओह! देश के आक्रोशित और समर्पित जवानों…अपने दांत भींच लो… खड़े हो जाओ और आगे बढ़ो…ऊपर और आगे… बिना कोई आवाज दिए…अगर तुम्हें बोलना है… तो तुम्हारे थप्पड़ों की आवाज दुश्मन के चेहरे पर दर्ज हो!!”

पोस्ट में लिखी ये बात

इसके बाद बच्चन ने वीरता और संयम पर आधारित एक विचारशील व्याख्या भी साझा की, ‘शांति में कुछ भी अधिक महान नहीं है संयम और विनम्रता से…लेकिन जब युद्ध की गूंज उठे, तो बाघ की तरह व्यवहार करो —अपनी नसों को कड़ा करो, रक्त को समेटो, क्रोध को भीतर संजोकर आंखों से प्रहार करो, जैसे ब्रह्मोस मिसाइल की तीव्रता हो। और फिर… आत्मा को उसकी पूरी ऊंचाई तक उठा दो।’ अंत में उन्होंने अपने संदेश को राष्ट्रप्रेम से भरे शब्दों में समेटा, ‘भारत माता की जय। वंदे मातरम’

इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ

काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन को हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और फहाद फासिल के साथ फिल्म ‘वेट्टैयान’ में देखा जाएगा, जिसे टीजे ज्ञानवेल ने निर्देशित किया है। जल्द ही वे दीपिका पादुकोण और नीना गुप्ता के साथ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म द इंटर्न में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here