Home एक्सक्लूसिव छतरपुर पुलिस की बर्बरता फिर आई सामने! दलित युवक ने लगाए मारपीट के...

छतरपुर पुलिस की बर्बरता फिर आई सामने! दलित युवक ने लगाए मारपीट के आरोप: चक्काजाम करने पर थाने में बंदकर बेल्ट-डंडों से पीटा

17
0

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में एक दलित युवक ने पुलिस पर थाने में बंद कर बेल्ट और डंडों से पीटने का आरोप लगाया है। जिले के बड़ामलहरा में दो दिन पहले ट्रैक्टर दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से 50-100 ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था।
इसी दौरान दलित समाज के प्रेमी अहिरवार नामक युवक को पुलिसकर्मी थाने ले गए और वहां बुरी तरह पीटा। युवक ने आरोप लगाया कि हथकड़ी पहनाकर, पैरों को बांधकर, बेल्ट और डंडों से दो घंटे तक पीटा गया।

पीड़ित प्रेमी अहिरवार ने सोमवार को एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 10 मई को सुबह करीब 8:30 बजे ट्रैक्टर से एक युवक की मौत हो गई थी। आक्रोशित ग्रामीणों के साथ वह भी बड़ामलहरा पहुंचा और सड़क जाम कर दिया। जाम के दौरान वह पूछ रहा था कि पुलिस बालू ट्रैक्टरों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती, जबकि लगातार हादसे हो रहे हैं। इसी पर पुलिस नाराज हुई और सुबह 11 बजे उसे थाने ले जाया गया।
प्रेमी ने बताया कि एसडीओपी कार्यालय ले जाकर पुलिसकर्मियों ने उसे हथकड़ी लगाई, पैर बांधे और करीब दो घंटे तक बेल्ट और डंडों से पीटा। उसका आरोप है कि गुलगंज थाना प्रभारी गुरूदत्त शेशा, चरण यादव, भारत यादव और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे पीटा। युवक ने अजाक थाने में मामला दर्ज करवाया है और एसपी कार्यालय में शिकायत दी है। युवक ने अपने शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए है।
इस मामले में एसडीओपी रोहित अलावा का कहना है कि प्रेमी अहिरवार आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिस पर पहले से 3-4 केस दर्ज हैं। वह लोगों को उकसाकर जाम करवा रहा था, इसलिए उसे थाने लाया गया था, जहां सिर्फ समझाइश दी गई।
वहीं पीड़ित युवक प्रेमी ने कहा पुलिस ने उसे इसलिए पताड़ित किया  क्योंकि उसने खुलकर सवाल उठाया था। उसने  पूछा था कि आखिर पुलिस बालू ट्रैक्टरों को क्यों नहीं रोकती जबकि पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उसने बताया कि वह तीन दिनों से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है और एसपी कार्यालय में अजाक थाने में शिकायत दर्ज करवा चुका है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here