छतरपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए। इस वर्ष 42 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 93.60 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं और 87.98 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की है। छतरपुर के डीसेंट इंग्लिश स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया।
अस्मिता रिछारिया ने हासिल किए 97.5 फीसदी अंक
नोट: इस समाचार के साथ फोटो क्रमांक 10 लगाएं।
शहर के डीसेंट इंग्लिश स्कूल की छात्रा अस्मिता रिछारिया ने 12वीं कक्षा में 500 में से 487 अंक (97.5 प्रतिशत) प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। अस्मिता, पत्रकार जितेंद्र रिछारिया की बेटी हैं। जो प्रारंभ से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे जिले में गर्व और उल्लास का वातावरण है। खासतौर पर पत्रकारिता जगत और शैक्षणिक संस्थानों में उनकी सफलता को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है। जिलेभर से उन्हें बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लग गया है। वरिष्ठ पत्रकारों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने अस्मिता की इस उपलब्धि को छतरपुर जिले के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया है। अस्मिता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के मार्गदर्शन, शिक्षकों के सहयोग और अपनी निरंतर मेहनत को दिया है। उन्होंने बताया कि वह आगे दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करना चाहती हैं और उसके बाद भारतीय सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर देश की सेवा में योगदान देना चाहती हैं।
वहीं सौम्या दुबे ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और पॉलिटिकल साइंस में 100 अंक प्राप्त किए। अनामिका पाठक ने 95.6 प्रतिशत अंक और बायोलॉजी में 99 अंक, जबकि शुभ नाग ने इकोनॉमिक्स में 99 अंक हासिल किए। इसी तरह 10वीं कक्षा में 193 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 36 ने 90 प्रतिशत से अधिक, 53 ने 80 प्रतिशत से अधिक, 42 ने 70 प्रतिशत से अधिक, और 34 ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। नैतिक खरे ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और सोशल साइंस में 100/100 अंक हासिल किए। अर्चिशा गुप्ता ने भी सोशल साइंस में 100 अंक के साथ 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

