Home अजब गजब Success Story: डिप्रेशन और एंजायटी का जड़ी-बूटियों से इलाज कर रही मनाली...

Success Story: डिप्रेशन और एंजायटी का जड़ी-बूटियों से इलाज कर रही मनाली की ये महिला, 30 महिलाओं को दिया रोजगार

40
0

[ad_1]

Last Updated:

Success Story: गीता चंद्र ने मनाली में परंपरागत जड़ी-बूटियों को नई पहचान दी है. वह एंजायटी और डिप्रेशन के लिए chamomile का उपयोग करती हैं. उनके काम से 30 महिलाओं को रोजगार मिला है.

X

Success

Success Story 

हाइलाइट्स

  • गीत चंद्र ने मनाली में जड़ी-बूटियों को नई पहचान दी.
  • एंजायटी और डिप्रेशन के लिए chamomile का उपयोग करती हैं.
  • गीत के काम से 30 महिलाओं को रोजगार मिला है.

दिल्ली: मनाली की रहने वाली गीता चंद्र ने अपने गांव की ट्रेडिशनल जड़ी-बूटियों को नई पहचान दी हैं. पहाड़ों में पली-बढ़ी गीत बचपन से ही अपनी दादी-नानी को जड़ी-बूटियों से इलाज करते देखती थीं. यहीं से उन्हें इस दिशा में काम करने की प्रेरणा मिली. वैसे तो गीत पेशे से एक किसान हैं. गीता ने इस काम की शुरुआत अपने घर के पास थोड़ी सी जमीन पर जड़ी-बूटियां उगाने से की.

दिल्ली के राजौरी गार्डन की रहने वाली गीता मूल रूप से मनाली की रहने वाली हैं. उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाने वाली परंपरागत औषधीय पौधों जैसे अश्वगंधा, ब्राह्मी, तुलसी और जटामांसी को उगाया. इन पौधों को गीता खुद अपने खेतों में लगाती हैं. समय पर पानी देती हैं और उसकी देखभाल करती हैं. जब ये पौधे तैयार हो जाते हैं तो गीता उन्हें से काटती हैं और सुखाने के लिए छांव में रखती हैं. वह किसी भी केमिकल या मशीन का इस्तेमाल नहीं करती हैं. इन जड़ी-बूटियों को पूरी तरह सूखाने के बाद वह उन्हें पीसकर या काढ़ा बनाकर दवाओं और हर्बल प्रोडक्ट्स में बदल देती हैं.

मानसिक बीमारियों का प्राकृतिक इलाज

गीता चंद्र ने खासतौर पर एंजायटी और डिप्रेशन जैसी मानसिक बीमारियों पर काम किया है. वह जड़ी-बूटियों से ऐसे प्रोडक्ट्स तैयार करती हैं. इसके अलावा वह हर्बल चाय, तेल, बाम और सिरप भी तैयार करती हैं, जो पूरी तरह natural होते हैं. गीता ने बताया कि वह एक खास जड़ी-बूटी जिसका नाम chamomile है. वह उसका इस्तेमाल एंजायटी और डिप्रेशन जैसी बीमारी को ठीक करने के लिए करती हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिसे यूरिक acid की प्रॉब्लम है. उनके लिए stinging nettle टी है, जिससे ये सब बीमारी ठीक हो जाती है.

स्थानीय लोगों को मिला फायदा

गीता ने अपने काम से सिर्फ खुद नहीं, बल्कि आस-पास के गांवों के लोगों को भी जोड़ा है. जड़ी-बूटियों की खेती से लेकर प्रोडक्ट तैयार करने तक उन्होंने कई महिलाओं को रोजगार दिया है. गीता ने बताया कि उनकी टीम में कुल 30 मेंबर है. वह सारी महिलाएं हैं, जो इनका इस काम में सहयोग कर रहीं हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homebusiness

मनाली की महिला जड़ी-बूटियों से बना रही डिप्रेशन की दवा,हर मरीज को हो रहा फायदा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here