Home मध्यप्रदेश Notice issued to engineers for negligence in Rajgarh, salary hike also stopped...

Notice issued to engineers for negligence in Rajgarh, salary hike also stopped | राजगढ़ में लापरवाही पर इंजीनियरों को नोटिस, वेतनवृद्धि भी रोकी: कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा की, तीन दिन में जियो टैगिंग के निर्देश – rajgarh (MP) News

13
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले में चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कई जनपदों में खेत तालाब और रिचार्ज कूप निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति और ड्यूटी में

.

लापरवाही पर इंजीनियरों और अधिकारियों पर कार्रवाई

जनपद जीरापुर के सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस, नरसिंहगढ़ के सब इंजीनियर प्रवीण पाटोदे को बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया। खिलचीपुर जनपद के एपीओ का 15 दिन का वेतन राजसात किया गया।

जियो टैगिंग और ई-केवाईसी में तेजी लाने के निर्देश

कलेक्टर ने तीन दिन के भीतर सभी खेत तालाबों और रिचार्ज कूप कार्यों की जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। साथ ही समग्र ई-केवाईसी की धीमी प्रगति पर खिलचीपुर और राजगढ़ के सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने का आदेश भी जारी किया गया। जनपद सीईओ को चेतावनी पत्र थमाया गया।

संबल योजना में भी मांगा हिसाब, समयसीमा पर जोर

कलेक्टर ने संबल योजना के अंतर्गत पिछले तीन वर्षों में सिंगल क्लिक भुगतान में विफलताओं का हितग्राहीवार विवरण प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने अभियान की गुणवत्ता और समयसीमा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों को कार्यों में गति लाने और जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here