[ad_1]
मामला मुरार थाना क्षेत्र का है।
ग्वालियर में शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा को अगवा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, छात्रा को भी बरामद कर लिया है।
.
छात्रा 7 मई को मुरार त्यागी नगर इलाके से गायब हो गई थी। पुलिस ने दबाव बनाया तो आरोपी खुद ही छात्रा काे छोड़कर भाग गया, लेकिन पुलिस ने आरोपी को भी पकड़ लिया। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।
मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल ने बताया कि 7 मई को मुरार निवासी 17 वर्षीय छात्रा लापता हो गई थी। छात्रा के गायब होने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला तो पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश की तो पता चला कि छात्रा को अगवा करने वाला देवेश मंडेलिया पुत्र हरिनारायण मंडेलिया (20) निवासी चंद्रबंदनी नाक झांसी रोड ग्वालियर है।
इसका पता चलते ही आरोपी को पकड़ने व छात्रा को बरामद करने के लिए एसआई नरेंद्र सिंह सिसौदिय, प्रधान आरक्षक विष्णु शर्मा, आरक्षक योगेंद्र सिंह, जयहिंद जादौन और राजवीर सिंह को लगाया। पुलिस का दबाव पड़ा तो आरोपी छात्रा को छोड़कर फरार हो गया।
छात्रा से पूछताछ में पता चला कि आरोपी उससे शादी की कहकर ले गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।
मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल ने बताया-
एक नाबालिग लापता हुई थी। उसको बरामद कर लिया है। बहला फुसलाकर अपहरण करने वालों को हिरासत में ले लिया है।

[ad_2]
Source link

