Home मध्यप्रदेश Indore-Rajkot sleeper bus went out of control and overturned in Jhabua |...

Indore-Rajkot sleeper bus went out of control and overturned in Jhabua | झाबुआ में इंदौर-राजकोट स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी: दंपति समेत 10 साल के बच्चे की मौत, 15 घायल, पेटलावद के पत्थरपाड़ा में हादसा – alirajpur News

15
0

[ad_1]

इंदौर-राजकोट स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी

झाबुआ के पेटलावद में स्टेट हाईवे 18 पर रात करीब 2 बजे पत्थरपाड़ा गांव के पास इंदौर से राजकोट जा रही स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अहमदाबाद निवासी मोहम्मद आरिफ (45), उनकी पत्नी फरजाना आरिफ (42) और 10 वर्षीय अमन यादव की मौत हो गई।

.

बस MP 09 PA 0271 में 30 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें तत्काल ही 108 एंबुलेंस की सहायता से पेटलावद अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पेटलावद दिनेश शर्मा चौकी प्रभारी सारंगी दीपक देवरे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। दो जेसीबी मशीन, एक क्रेन औक मौके पर उपस्थित आम लोगों की सहायता से पलटी हुई बस को उठाकर उसके नीचे दबे तीनों मृतकों को निकाला गया।

बस से लोगों की मदद करते स्थानीय लोग

बस से लोगों की मदद करते स्थानीय लोग

उनके शव अस्पताल पहुंचाया गया। बस का ड्राइवर जितेंद्र पटेल निवासी इंदौर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घायलो की हालत अभी स्थिर है, उनको चिकित्सा सहायता पहुंचाई गई है। मौके पर SDOP पेटलावद कमलेश शर्मा, तहसीदार पेटलावद निगवाल पहुंचे।

घटना की सूचना मिलते ही पेटलावद और सारंगी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से पेटलावद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बाकी यात्री सुरक्षित हैं।

हादसा पेटलावद और सारंगी के बीच स्थित पत्थरपाड़ा में हुआ। बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here