Home मध्यप्रदेश 220 citizens became disaster soldiers in Chhindwara | आपदा की स्थिति में...

220 citizens became disaster soldiers in Chhindwara | आपदा की स्थिति में निपटने वॉलंटियर्स तैयार: छिंदवाड़ा में ब्लैकआउट, सायरन बजते ही एक्टिव होंगे; 220 लोगों को सिविल डिफेंस प्रशिक्षण – Chhindwara News

35
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा में 220 स्वयंसेवकों को आपात स्थिति से निपटने सिविल डिफेंस प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को पुलिस प्रशिक्षण ग्राउंड पर ब्लैकआउट, सायरन बजने और अन्य आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने तैयार किया गया।

.

बम ब्लास्ट, मिसाइल हमले या केमिकल से जुड़ी आपात स्थिति में मरीज को सुरक्षित रखते हुए उसकी जान बचाने के तरीके बताए। सीपीआर देने की विधि और उससे जुड़ी सावधानियों के बारे में भी बताया गया। वॉलंटियर्स को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा के उपायों और आग पर काबू पाने के तरीकों बताए।

साथ ही उसमें फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया और उसका डेमो भी प्रस्तुत किया।

इसके अलावा होमगार्ड के सूबेदार और एसडीईआरएफ की टीम ने आपदा के समय उपयोग में आने वाले बचाव उपकरणों का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि घरेलू उपकरणों की सहायता से किस प्रकार किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, जैसे- कैसे स्ट्रेचर बनाना या किसी घायल व्यक्ति को सुरक्षित तरीके से उठाना है, इसका भी प्रशिक्षण युवाओं को दिया गया।

1 हजार वॉलंटियर्स बनाए जाएंगे होमगार्ड कमाडेंट एसआर आजमी ने बताया कि शासन और प्रशासन के निर्देशानुसार 1000 पर एक वॉलंटियर बनाया जाना है जिसको लेकर छिंदवाड़ा में 220 वॉलंटियर की ट्रेनिंग की गई। उन्हें सभी प्रकार की ट्रेनिंग प्रदान की, आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए वह तैयार रहेंगे।

उन्हें एक ग्रुप बनाकर एक साथ जोड़ा जाएगा जिसमें ऐसी किसी भी स्थिति की जानकारी उन्हें दी जाएगी और वह तुरंत उसे जगह पर पहुंच कर मदद करेंगे। ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले वॉलंटियर्स को प्रशासन की तरफ से आई कार्ड भी जारी किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here