Home अजब गजब इंडियन नेवी ने पाकिस्तान को पूरी तरह डराकर रखा, दी सीधी चेतावनी-...

इंडियन नेवी ने पाकिस्तान को पूरी तरह डराकर रखा, दी सीधी चेतावनी- ‘वह जानता है हम क्या करने जा रहे हैं’

34
0

[ad_1]

AN Pramod
Image Source : INDIA TV
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है।

कई दिनों तक चले सैन्य टकराव के बाद आज भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेताया है कि वह किसी तरह की गलत कार्रवाई ना करे। सेना ने कहा कि हमारे सभी मिलिट्री बेस एक्टिव है और जरूरत पड़ी तो हम अगले मिशन के लिए भी तैयार हैं। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के सैन्य महानिदेशकों (DGMO) के बीच बातचीत से पहले आज भारत की तीनों सेनाओं ने देश के सामने पिछले 6 दिनों से चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में और डिटेल जानकारी दी। इस दौरान डायरेक्टर जनरल ऑफ नेवल ऑपरेशन (DGNO) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ”इस बार अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की, तो वह जानता है कि इस बार हम क्या करने जा रहे हैं।”

पाकिस्तान पर निगरानी रख रही है भारतीय नौसेना

DGNO ने कहा, ”हम समुद्री मोर्चे पर पूरी तरह हावी हैं। मौजूदा लड़ाई में हमारे एयरक्राफ्ट कैरियर और अन्य हथियारों ने सैकड़ों किलोमीटर दूर से भी दुश्मन के किसी भी संदिग्ध हवाई जहाज या अन्य खतरे को पास आने का मौका नहीं दिया।” उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान पर लगातार निगरानी रख रही है। भारतीय नौसेना की अग्रिम तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना को डिफेंसिव पोजीशन में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। भारतीय नौसेना दुश्मन की किसी भी कार्रवाई का जोरदार तरीके से जवाब देने के लिए समुद्र में तैनात है।

‘बिन भय होए ना प्रीत’

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि हम हम जब चाहें जहां चाहें हमला कर सकते हैं। हमारी लड़ाई आतंक और आतंकवाद के खिलाफ थी। इसके साथ ही सेना ने कहा कि बिन भय होए ना प्रीत। एयर मार्शल एके भारती ने कहा, विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति।

प्रेस ब्रीफिंग में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल का आज का प्रजेंटेशन देखा। हमारे एयरफील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है। पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई। मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं। जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया।”

https://www.youtube.com/watch?v=o6ce_edV5hw

 

Latest India News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here