Home देश/विदेश आतंकी और उन्हें बचाने वाली आर्मी हो या सरकार, सबको वही सजा...

आतंकी और उन्हें बचाने वाली आर्मी हो या सरकार, सबको वही सजा मिलेगी… PM मोदी का क्‍लीयर संदेश – PM Narendra Modi address to nation says terrorist and its handler pakistan both will be treated as same way

16
0

[ad_1]

Last Updated:

Pakistan News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की घोषणा की और पाकिस्तान को चेतावनी दी. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने नौ ठिकानों पर एयर-स्ट्राइक की. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस…और पढ़ें

आतंकी और उन्हें बचाने वाली सरकार, सबको वही सजा मिलेगी... PM का क्‍लीयर संदेश

भारत ने पाकिस्‍तान को करारा जवाब दिया. (BJP)

हाइलाइट्स

  • भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगा.
  • ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने नौ ठिकानों पर एयर-स्ट्राइक की.
  • पाकिस्तान की न्‍यूक्लियर धमकी से भारत डरने वाला नहीं है.

Pakistan News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्‍ट्र के नाम संबोधन के दौरान यह स्‍पष्‍ट कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगा. भारत आतंकवादी हैंडलर्स और उन्हें शरण देने वाली सरकार के बीच कोई अंतर नहीं करेगा. पीएम का इशारा सीधे पाकिस्‍तान की तौर पर था. उन्‍होंने नाम लेकर स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि अब ऑपरेशन सिंदूर भारत की नीति का हिस्‍सा है. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते हैं. पाकिस्‍तान की तरफ से कोई हिमाकत की गई तो भारत कड़ाई से इसका जवाब देगा.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्‍तान में कुल नौ ठिकानों पर एयर-स्‍ट्राइक की. इसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए. भारत के कड़े रुख के बाद पाकिस्‍तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा. पाकिस्‍तान के डीजीएमओ के अनुरोध पर दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ. पीएम मोदी ने आज अपने संबोधन में कहा कि भारत की नीति आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की है. कोई भी चाहे वह आतंकवादी हो या उसे शरण देने वाली सरकार, इससे बख्‍शा नहीं जाएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी का यह बयान न केवल पाकिस्तान को चेतावनी दी बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी यह संकेत था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में अकेला नहीं है. पाकिस्तान को अपनी जमीन पर आतंकवादी गतिविधियों को रोकना होगा. नहीं तो भारत उचित कार्रवाई करेगा. पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के लिए मध्यस्थता की और व्यापार को एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया. हालांकि, भारतीय सूत्रों ने इस दावे को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी नेताओं से किसी भी बातचीत में व्यापार का जिक्र तक नहीं आया.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

आतंकी और उन्हें बचाने वाली सरकार, सबको वही सजा मिलेगी… PM का क्‍लीयर संदेश

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here