[ad_1]
पुरानी छावनी चकरायपुरा में बदमाश सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए।
ग्वालियर में एक जमीन पर दो लोग अपना-अपना दावा जता रहे थे। इसी दौरान जब एक प्रॉपर्टी डीलर जमीन देखने पहुंचा, तो एक पक्ष ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले चार से पांच गोलियां हवा में चलाईं, फिर प्रॉपर्टी डीलर को बंदूक की बट से बेरहमी से पीटा।
.
उन्होंने डीलर की बाइक भी तोड़ दी। इसके बाद हमलावर गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए। जाते-जाते धमकी देकर गए कि ‘यह जमीन मत खरीदना, वरना जान से मार देंगे। यह घटना रविवार को चकरायपुरा के हार क्षेत्र में हुई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मामला दर्ज कर लिया है।

घायल प्रॉपर्टी डीलर आकाश भदौरिया।
शहर के शताब्दीपुरम निवासी आकाश पुत्र सिद्धार्थ सिंह भदौरिया प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त करता है। कुछ समय पूर्व उसने चकरायपुरा में रामदुलारे किरार से 13 विस्वा जमीन का अनुबंध किया है। रविवार को वह उसकी नपती कराने के लिए रामदुलारे और उसके बेटे मनीष किरार के साथ जमीन पर पहुंचा था।
रामदुलारे और मनीष उसको जमीन बता रहे थे कि तभी वहां अरविन्द कंषाना निवासी महाराजपुरा, गब्बर जाटव, मुकेश गुर्जर और हद्दु गुर्जर आए और जमीन अपनी बताते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी लाठी, डंडों और राइफल के बटों से मारपीट शुरू कर दी। बंदूक के बट से बेहरमी से पीटा है।
बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग इसके बाद आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग होते देखकर आस-पास के खेतों पर मौजूद लोग वहां से भाग निकले। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने फायरिंग कर रहे बदमाशों का वीडियो बना लिया।
थाना प्रभारी पुरानी छावनी क्षमा राजौरिया ने बताया
एक जमीन को लेकर कुछ बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी से मारपीट कर अंधाधुंध फायरिंग की है। मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

[ad_2]
Source link

