Home मध्यप्रदेश Tractor Overturned, Two Dead, Three Injured: Bina Was Coming For Wedding Preparations...

Tractor Overturned, Two Dead, Three Injured: Bina Was Coming For Wedding Preparations – Madhya Pradesh News

16
0

[ad_1]

मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र के ग्राम मुहांसा से बीना आ रहा ट्रैक्टर ग्राम बरोदिया घाट में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह लोग परिवार के शादी समारोह की तैयारियों के लिए बीना आ रहे थे। आज रविवार को परिवार में दो शादियां थीं।

Trending Videos

ये भी पढ़ें: कटनी में रिटायर्ड आर्मी मैन के घर चोरी का खुलासा, सोने-चांदी समेत 19.48 लाख सामान बरामद, पड़ोसी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर मुहांसा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में टेंट का सामान रखकर कुछ लोग बीना आ रहे थे। बरोदिया घाट पुल के पास गियर बदलते वक्त ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 15 एबी 3991 का अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक रामनारायण पिता मिट्ठू पाल (43), निवासी गिरवासा थाना कुरवाई का सिर ट्रैक्टर की स्टीयरिंग में फंस गया। साथ ही प्रिंस पिता उमेश पाल (13), निवासी मुहांसा, ट्रैक्टर के नीचे आ गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट, 14 मई से कमजोर होगा सिस्टम

ट्रैक्टर पर सवार सोम पिता देशराज पाल (8) और सोहित पिता राजू पाल (12), दोनों निवासी मुहांसा, घायल हो गए। सूचना मिलने पर छोटी बजरिया चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। दोपहर 2 बजे के आसपास हुए हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां  दोनों घायल बच्चों के हाथों में फ्रैक्चर बताया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाँच में ले लिया है। चौकी प्रभारी आर.के. जोरम ने बताया कि हादसा बरोदिया घाट के झगरा नाला घाट के पास हुआ है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here