[ad_1]

मंदसौर में मेंटेनेंस कार्य के चलते सोमवार (12 मई) को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने पूर्व सूचना जारी कर बताया है कि इस अवधि में शहर के कई प्रमुख इलाकों में बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी।
.
इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
बिजली विभाग के अनुसार जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, उनमें श्री कोल्ड चौराहा, जिला पंचायत कार्यालय, पुलिस अधीक्षक निवास, जज क्वार्टर, राम टेकरी कॉर्नर, पेट्रोल पंप के आसपास के इलाके शामिल हैं। इसके अलावा अरिहंत टावर, महाराणा प्रताप बस स्टैंड क्षेत्र और विशाल मेगा मार्ट को भी कटौती का सामना करना पड़ेगा।
नयापुरा रोड स्थित रामेश्वर ऑयल मिल, मेवाती पुरा कर्मचारी कॉलोनी, नाकोड़ा नगर, अंबा प्लेस, जमींदार कॉलोनी, सुंदरम विहार, श्याम नगर और अखेराम नगर में भी बिजली बंद रहेगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कटौती मेंटेनेंस कार्य के लिए की जा रही है। आवश्यकतानुसार निर्धारित समय को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।
[ad_2]
Source link



