[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में पांचों चोर।
सीहोर में शादी समारोह के दौरान घर में हुई चोरी की वारदात को सुलझाते हुए कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने मिलकर ब्रह्मपुरी कॉलोनी स्थित एक घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी की थी। चोरी की यह घटना 1 मई की रात उस व
.
घर का ताला तोड़कर की चोरी
ब्रह्मपुरी कॉलोनी निवासी सतीश राय ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी की शादी झागरिया चौराहे के पास गुलशन गार्डन में थी। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर के पिछले हिस्से से ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा लिए। शादी की खुशी के बीच परिवार को इस वारदात से बड़ा झटका लगा।
पांच आरोपी पकड़े गए
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम पवन वंशकार, रॉबिन बोयत, युवराज पवार, अंकित केवट और अमित केवट हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है। फिलहाल सभी से आगे की पूछताछ जारी है।
[ad_2]
Source link

