Home मध्यप्रदेश On May 17, the echo of laughter will reverberate in Bhopal again...

On May 17, the echo of laughter will reverberate in Bhopal again | 17 मई को भोपाल में फिर गूंजेगी हंसी की गूंज: स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का धमाल, रवींद्र भवन में होगा शो – Bhopal News

17
0

[ad_1]

रवींद्र भवन में अनुभव सिंह बस्सी का लाइव शो।

राजधानी भोपाल एक बार फिर हास्य और मनोरंजन की महफिल का गवाह बनने जा रही है। 17 मई की शाम रवींद्र भवन में देश के लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी अपने चिरपरिचित अंदाज़ में दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे हैं। यह विशेष शो Team Curators और Oriole E

.

अनुभव सिंह बस्सी, जो न सिर्फ एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, बल्कि अभिनेता और यूट्यूबर के रूप में भी पहचान रखते हैं, 2017 में एक ओपन माइक से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद आज लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनका ठेठ देसी अंदाज़ और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े चुटीले किस्से युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।

खास बात यह है कि बस्सी करीब एक साल बाद फिर भोपाल में परफॉर्म करने जा रहे हैं, और उनके प्रशंसकों में इस शो को लेकर खासा उत्साह है। पिछली बार की तरह इस बार भी आयोजन स्थल रवींद्र भवन दर्शकों से खचाखच भरा रहने की उम्मीद है। कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होगा और टिकटें Book My Show पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आयोजकों के पास भी सीमित संख्या में पास उपलब्ध हैं।

अपर्णा यादव के विरोध पर अनुभव बस्सी का शो कैंसिल: कहा था- अश्लील कंटेंट बनाते हैं

लखनऊ में आज (शनिवार) होने वाला कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो कैंसिल हो गया है। महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव की आपत्ति के बाद शो को कैंसिल किया गया है। अर्पणा ने कहा था- बस्सी अश्लील कंटेंट बनाते हैं। मेरी मांग है, शो में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडी शो को इजाजत नहीं मिले।

साथ ही सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता किसी भी तौर पर स्वीकार नहीं।पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here