[ad_1]
यह तस्वीर उस पल की है, जब ऑपरेशन थिएटर में मां ने पहली बार अपने बच्चे की किलकारी सुनी, उसे देखा और छुआ। इन पलों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, सिर्फ महसूस कर सकते हैं। इन्हीं पलों को अमर बनाने की कोशिश भोपाल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. प्रिया भावे च
.
मदर्स डे के उपलक्ष्य में भोपाल के रवीन्द्र भवन में शनिवार को लगी दो दिवसीय ममता मदर हुड फोटोग्राफी एग्जीबिशन में माताओं के जीवन के इन खास पलों को तस्वीरों के जरिए दिखाया गया है। जिसमें बच्चे का जन्म होते ही पहली बार मां के उसे देखने की तस्वीरें सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही हैं।

इसके बारे में एग्जीबिशन के आयोजक और इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ (हर हील हॉस्पिटल) की फाउंडर प्रिया भावे चित्तावर ने बताया कि डिलीवरी के तुरंत बाद बच्चे की तस्वीरें लेना भोपाल और प्रदेश के लिए थोड़ा नया है। हमारे हॉस्पिटल ने इसकी शुरुआत साढ़े तीन साल पहले की थी। उस समय लोग तस्वीरें लेने का पूछने पर काफी हिचकिचाते थे, लेकिन बाद में लोगों को ये काफी पसंद आने लगा और वो हमसे वीडियो बनाने की मांग करने लगे।
गलती से वीडियो ऑन होने पर शुरुआत हुई
प्रिया भावे ने बताया कि डिलीवरी के बाद बर्थ डॉक्यूमेंटेशन के लिए बच्चों की तस्वीरें लेते थे। एक बार ऐसे ही तस्वीर लेते हुए नर्स से फोटो की जगह वीडियो ऑन हो गई। वीडियो में पहली बार महिला के मुड़कर बच्चे को देखने का क्षण रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद जब हमने महिला को वीडियो दिखाई तो वो काफी खुश हो गई। उसने हमसे वीडियो मांगकर कई बार देखी। इसके बाद हमने सोचा कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर से शूट करवाया जाए।

हर महीने 30-40 प्रतिशत माता-पिता करवाते है फोटोशूट
प्रिया भावे ने बताया कि शुरू में नजर लगने जैसी बातों के चलते महिलाएं फोटोशूट कम कराती थीं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर महीने डिलीवरी कराने वाले माता-पिता में से 30-40 प्रतिशत फोटोशूट कराते हैं। प्रोफेशनल फोटोग्राफर वीडियो फोटोग्राफी कराने पर इसकी कीमत 10 से 40 हजार है। बाकी हम खुद से इसकी वीडियो बनाकर दे देते हैं। उन्होंने बताया कि ललितपुर में एक महिला का पूरा परिवार रोजाना बच्चे के वीडियो देखता है। ऐसे लम्हे हर कोई संजोकर रखना चाहता है।

फोटोग्राफी एग्जीबिशन में देश के 300 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया
हर हेल्थ हॉस्पिटल में ऑपरेशन हेड शहाना ने बताया कि ये एग्जीबिशन का तीसरा एडिशन है। एग्जीबिशन से पहले एक ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें देशभर से 300 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता की थीम मां की मुस्कान थी और ये चार कैटेगरी में हुई थी।

इनमें से 50 बेहतरीन तस्वीरों की प्रदर्शनी लगी है। वहीं, विजेताओं को प्रतियोगिता के आखिरी दिन 11 मई को पुरस्कार दिए जाएंगे।

इसमें चारों कैटेगरी में पहले विजेता को 5 हजार, दूसरे विजेता को 4 हजार और तीसरे विजेता को 3 हजार रुपए मिलेंगे। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि नेता ममतानी और मधु चौधरी रही।
[ad_2]
Source link

