Home मध्यप्रदेश Electric vehicles of Nepanagar Nagar Panchayat broke down in four months |...

Electric vehicles of Nepanagar Nagar Panchayat broke down in four months | नेपानगर नपा के इलेक्ट्रिक वाहन चार महीने में खराब: मरम्मत पर नहीं दिया ध्यान; फिर शुरू हुआ डीजल वाहनों का उपयोग – Burhanpur (MP) News

15
0

[ad_1]

बुरहानपुर के नेपानगर नगर पालिका द्वारा डीजल की बचत और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए खरीदे गए पांच इलेक्ट्रिक वाहन कुछ ही महीनों में निष्क्रिय हो गए हैं। 5.72 लाख रुपए की लागत से खरीदे गए इन वाहनों का 3.20 लाख रुपए का भुगतान किया गया था।

.

जानकारी के अनुसार, नगर पालिका अध्यक्ष भारती विनोद पाटिल ने 22 नवंबर 2024 को इन वाहनों को सेवा में लगाया था। कुछ दिनों बाद एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसे नगर पालिका के नए कार्यालय भवन में खड़ा कर दिया गया। धीरे-धीरे अन्य चार वाहन भी खराब हो गए और वे भी वहीं खड़े कर दिए गए।

वाहन प्रभारी एनएस तंवर ने बताया कि, गारंटी अवधि में होने के बावजूद उपयंत्री द्वारा वाहनों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया। वर्तमान में कचरा संग्रहण के लिए पांच डीजल कचरा वाहन और दो डीजल ट्रैक्टर का उपयोग किया जा रहा है।

वाहनों की मरम्मत जारी

नगर पालिका के उपयंत्री प्रकाश बड़वाहे ने बताया कि खराब वाहनों की मरम्मत की प्रक्रिया चल रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here