[ad_1]

इंदौर क्राइम ब्रांच ने शनिवार रात लसूडिया इलाके में 70 ग्राम एमडी ड्रग और 5 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार से स्कीम नंबर 140 की ओर जा रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
.
ऑटो चालक निकले नशा तस्कर
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अन्नू चौहान, अमन सिंह और सौरभ सिंह- तीनों निवासी पीथमपुर हैं और ऑटो चलाने का काम करते हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खुद भी नशा करते हैं और जल्दी पैसा कमाने के लिए नशे का धंधा शुरू कर दिया था।
वे एमडी ड्रग और गांजा सस्ते में खरीदते थे और टोकन बनाकर महंगे दामों पर बेचते थे। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि वे यह नशा किससे और कहां से लाकर बेचते थे। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
22 फर्जी सिम के साथ एक और गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने दूसरी कार्रवाई में रतलाम निवासी आकाश उर्फ लखन चौहान को पकड़ा है। उसके पास से अलग-अलग कंपनियों की कुल 22 सिम कार्ड बरामद हुईं हैं, जो कि दूसरे लोगों के नाम पर एक्टिवेट की गई थीं।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह खुद को पीएसओ एजेंट बताकर कई महीनों से यह काम कर रहा था। एक नाम पर दो सिम एक्टिवेट करवा लेता और फिर उन्हें ₹600 में बेच देता था। पुलिस यह पता लगा रही है कि ये सिम कार्ड किन लोगों को बेचे गए और उनका क्या इस्तेमाल हुआ। संबंधित मोबाइल कंपनियों को भी इस फर्जीवाड़े की जानकारी दी गई है।
[ad_2]
Source link



