[ad_1]

दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर मारा गांव के पास एक ट्रक ने बाइक सवार दंपती और उनकी बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में दंपती की मौके पर तो बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर करीब 1 बजे की है।
.
पुलिस के मुताबिक, किशनगंज गांव के कड़ोरी पटेल (45), पत्नी यशोदा पटेल (40) और बेटी आरती पटेल (17) शनिवार को हठरी गांव में एक शादी समारोह में गए थे। रविवार दोपहर जब वे बाइक से घर लौट रहे थे, तब मारा गांव के पास एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक भाग गया।
स्थानीय लोगों ने नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने कड़ोरी और यशोदा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आरती को आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक की पहचान कर ली गई है। उसकी तलाश जारी है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
[ad_2]
Source link

