[ad_1]

शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कनाखेड़ी गांव में पुराने विवाद को लेकर मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी पीड़ित परिवार की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद जब परिवार गांव लौटा, तो रास्ते में उन्हें
.
पीड़िता घुमा चिड़ार ने बताया कि गांव के बाइसराम चिड़ार से भूसे को लेकर पहले से ही विवाद चला आ रहा था। शनिवार दोपहर उनका पोता खेलते हुए घर से बाहर चला गया, जिसे ढूंढने निकली उसकी मां रूबी को रास्ते में बाइसराम चिड़ार मिला। यहां बाइसराम ने उसे गालियां दीं। रूबी के बताए अनुसार जब दीपक और निखिल बाइसराम से पूछने गए तो उसने लाठी से हमला कर दिया। शोर सुनकर मोहन चिड़ार मौके पर पहुंचे तो कुमेर, सुनील और सोनू भी आ गए और सभी ने मिलकर हमला किया।
पुलिस ने दर्ज की FIR, लेकिन संरक्षण नहीं मिला
पोहरी थाने में पीड़ितों की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि केस दर्ज होने के बाद जब वे गांव लौट रहे थे, तब मचा घूम के पास तीन बाइकों पर सवार करीब नौ लोगों ने उन्हें घेर लिया और धमकियां दीं कि अगर गांव में घुसे तो जान से मार देंगे।
पीड़ितों ने पोहरी थाने में दोबारा सूचना दी और गांव सुरक्षित पहुंचाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एफआईआर दर्ज होने की बात कहते हुए कोई मदद नहीं की। इस डर से पूरा परिवार रात सिंहनिवास गांव के पास गुजारने को मजबूर हो गया।
एसपी से की शिकायत, सुरक्षा की मांग
रविवार को पीड़ित परिवार शिवपुरी एसपी कार्यालय पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और गांव में पुलिस सुरक्षा की मांग की है। एसपी कार्यालय ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है।
[ad_2]
Source link



