[ad_1]
सिवनी जिले के धूमा थाना क्षेत्र में बैगापिपरिया के पास पट्टी गांव में एक दुखद घटना सामने आई। विद्युत मंडल के 35 वर्षीय आउटसोर्स कर्मचारी रामदास सैयाम की करंट लगने से मौत हो गई।
.
रामदास बिजली के खंभे पर विद्युत सुधार कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगो की मदद से गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के मौके पर पहुंची पुलिस घटबक्रम की जांच कराई है।

धूमा थाना प्रभारी शत्रुघन पटले ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link



