[ad_1]
श्योपुर में आपदा से निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर अर्पित वर्मा की अध्यक्षता में सिविल डिफेंस की बैठक हुई। इसमें नागरिक और आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा की गई।
.
कलेक्टर ने बताया कि हर वार्ड और पंचायत से 5-5 वॉलेंटियर्स चुने जाएंगे। इन्हें 12 क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वॉलेंटियर बनने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ‘सीडी वॉरियर’ पर पंजीयन किया जा सकता है। एक्स आर्मी मैन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड और 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी नागरिक वॉलेंटियर बन सकता है।
श्योपुर में कई जगहों पर सायरन लगाए जा रहे हैं। ये सायरन आपात स्थिति में नागरिकों को सचेत करेंगे। सायरन की आवाज के पैटर्न से खतरे की स्थिति और उसकी समाप्ति की जानकारी मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बताया कि सिविल डिफेंस अधिनियम-1968 के तहत वॉलेंटियर्स का पंजीयन होगा। होटल, लॉज और धर्मशालाओं की चेकिंग की जाएगी। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने साइबर सुरक्षा के लिए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी।
बैठक में डीएफओ केएस रंधा, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सीताराम आदिवासी, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने की हिदायत दी गई। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

प्री-एक्टिवेटेड सिम मिली तो होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने टेलीकॉम कंपनियों के स्थानीय प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि रिटेल आउटलेट सहित अन्य स्थानों से सिम बेचने का पूरा ब्योरा रखा जाए तथा टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निर्देशों के अनुरूप दस्तावेज लिए जाएं एवं रजिस्टर रखे जाएं।
उन्होंने कहा कि किसी भी थोक अथवा रिटेल विक्रेता के यहां प्री-एक्टिवेटेड सिम मिली तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही निर्देश दिए कि सिम बेचते समय सिम खरीदने वाले उपभोक्ता का सत्यापन आधार कार्ड के साथ ही फेस रिकगनेशन के माध्यम से किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बेची गई सिम का रजिस्टर संबंधित थाने को अवलोकन कराया जाए।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को सिम न दें, प्रत्येक तीन दिन में बेची गई सिम के उपभोक्ताओं की सूची सबंधित थाने को उपलब्ध कराई जाए।
अग्निशमन टैंकर्स, फायर ब्रिगेड चालू हालत में रखें
कलेक्टर ने कहा कि अग्निशमन टैंकर्स, फायर ब्रिगेड भी चालू हालत में रखे जाएं। सामुदायिक भवनों को दुरुस्त कर उनकी जानकारी भी तैयार रखी जाए। स्वास्थ्य विभाग का अमला सेवाएं देने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहे। अस्पतालों में दवाएं एवं उपचार सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता रहे। निजी अस्पतालों की सेवांए भी आवश्यक सेवाओं में शामिल की जाए।
स्वास्थ्य विभाग रक्त दाताओं की लिस्ट तैयार रखे
स्वास्थ्य विभाग रक्त दाताओं की लिस्ट तैयार रखें। बेसमेंट, स्कूल, कॉलेज भवनों, सामुदायिक भवनों, छात्रावासों को आश्रय स्थल के रूप में चिह्नित कर रखा जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विशेष परिस्थिति को छोड़कर किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से रहना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि पर्याप्त खाद्य सामग्री, पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस इत्यादि उपलब्ध रहे। लोग खादय सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का अनावश्यक भण्डारण नहीं करें। लोक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि आपात स्थिति में पेयजल की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध रहे तथा बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाए।
होटल एवं लॉज, धर्मशालाओं की चेकिंग की जाए
एसपी वीरेन्द्र जैन ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इंटेलीजेंसी बढ़ाई जाए। बाहरी एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए। नियमित रूप से होटल एवं लॉज, धर्मशालाओं की चेकिंग की जाए। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए। सोशल मीडिया पर निगरानी रखें तथा देश के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट अथवा सामग्री पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करें। अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। थाना स्तर पर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के साथ बैठक की जाए।
[ad_2]
Source link



