[ad_1]
Last Updated:
सक्सेस स्टोरी : अप्पल्ला साईकिरण भारत के सबसे युवा इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. उनकी कंपनी, SCOPE वेंचर फर्म ने 7,000 वेंचर कैपिटल फर्म्स और 20,000 एंजेल इन्वेस्टर्स को स्टार्टअप्स के साथ जोड़ा है.
साईकिरण ने 17 वर्ष की उम्र में SCOPE App की शुरुआत की थी.
हाइलाइट्स
- अप्पल्ला साईकिरण भारत के सबसे युवा इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं.
- साईकिरण ने 17 साल की उम्र में SCOPE वेंचर फर्म की स्थापना की.
- SCOPE ने 7,000 वेंचर कैपिटल फर्म्स और 20,000 एंजेल इन्वेस्टर्स को जोड़ा है.
नई दिल्ली. हैदराबाद के रहने वाले अप्पल्ला साईकिरण की उम्र केवल 22 साल है. भारतीय स्टार्टअप जगत में उनकी तूती बोलती है. आज वे भारत के सबसे युवा इनवेस्टमेंट बैंकर बन चुके हैं. उनके द्वारा स्थापित SCOPE वेंचर फर्म अब देश के सबसे प्रभावशाली स्टार्टअप सपोर्ट सिस्टम्स में से एक बने चुकी है. नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में शुरू हुआ SCOPE अब एक फुल-सर्विस इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म बन चुका है. यह फिनटेक, गेमिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और स्पेस-टेक स्टार्टअप्स को अपना बिजनेस फैलाने में मदद कर रहा है. सबसे खास बात यह है कि साईकिरण के SCOPE प्लेटफॉर्म से गूगल को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की बेशोर ग्लोबल (Bayshore Global) जैसी प्रतिष्ठित संस्था भी जुड़ी हुई हैं.
साईकिरण ने 17 वर्ष की उम्र में SCOPE App की शुरुआत की थी, जब वे डाटा साइंस में बीटेक कर रहे थे. आज यह इनवाइट-ओनली प्लेटफॉर्म दुनियाभर के उद्यमियों को निवेशकों, मेंटर्स और साझेदारों से जोड़ने का काम कर रहा है. साईकिरण की अगुवाई में 60 लोगों की टीम इसका संचालन करती है. इस नेटवर्क में वर्तमान में 20,000 से अधिक एंजेल इन्वेस्टर्स और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स, भारत, अमेरिका, यूरोप, सिंगापुर और दुबई की 7,000 वेंचर कैपिटल फर्म्स और 200 से अधिक फैमिली ऑफिस शामिल हैं.
11वीं थे तब बनाया स्टडी ग्रुप ऐप
साईंकिरन ने हैदराबाद के मेरिडियन स्कूल और बिड़ला पिलानी से पढ़ाई की. जब वे 11वीं कक्षा में थे तब उन्होंने एक स्टडी ग्रुप ऐप बनाया था. इसे 30,000 बार डाउनलोड किया गया. लेकिन, फिर बाद में सर्वर की कमी के चलते यह बंद हो गया. इस असफलता ने उन्हें एक स्टार्टअप के सामने आने वाली समस्याओं और आर्थिक तंगी को समझने में मदद मिली और ‘स्कोप’ बनाने के लिए प्रेरित किया.
लॉन्च किया 45 मिलियन का कैटिपटल फंड
स्कोप ने 45 मिलियन डॉलर का वेंचर कैपिटल फंड और 15 मिलियन डॉलर का एंजल फंड लॉन्च किया है, जो विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप्स में निवेश करता है. उनकी कंपनी डेटा एनालिटिक्स और AI का उपयोग करके निवेश के अवसरों को बेहतर बनाने पर ध्यान देती है. स्कोप ने 2025 में 270 स्टार्टअप डील कराकर स्टार्टअप को 7.9 बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता प्राप्त करने में मदद की है.
साईकिरन वर्ल्ड बिजनेस एंजल इनवेस्टमेंट फोरम (WBAF) में नामित हैं और काउंसिल फॉर इनक्लूसिव कैपिटलिज्म के सदस्य भी हैं. साईकिरन ने ग्लोबल किड्स अचीवर्स अवॉर्ड और ब्राउन यूनिवर्सिटी के जूनियर सीईओ प्रोग्राम में भी स्थान हासिल कर चुके हैं.
[ad_2]
Source link


