Home मध्यप्रदेश The rods loaded in the trolley hit the young man, causing his...

The rods loaded in the trolley hit the young man, causing his death | गुना में एक ही रात में 3 सड़क हादसे: ट्रैक्टर से लटक रहे सरिए बाइक चालक के सिर में घुसे, मौत; 4 अन्य घायल – Guna News

31
0

[ad_1]

जिले के कैंट और आरोन थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गए, जबकि एक युवक की मौत हो गई। कैंट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार घायल हो गया, वहीं आरोन में टक्टर- ट्रॉली की चपेट में आने से एक युवक की जान चल

.

जानकारी के अनुसार पहली घटना आरोन थाना क्षेत्र के शहरोक मार्ग की है, जहां रात करीब 10 बजे अरसखेड़ा निवासी मुकेश लोधी अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहा था। उसी समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर, जिसकी ट्रॉली से सरिए बाहर लटक रहे थे, अचानक मुड़ गया। ट्रॉली में लटके सरिए मुकेश को लग गए, जिससे वह गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक बहादुर सिंह वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, दूसरी घटना रात करीब 10.30 बजे कैंट थाना अंतर्गत वंदना स्कूल के पास की है, जहां ग्राम कपासी निवासी रोहित ओझा अपनी मोटरसाइकिल से शादी समारोह से लौट रहा था। उसी दौरान एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसे दोनों हाथों की कोहनियों में चोटें आईं और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, कार का नंबर फरियादी को याद नहीं रहा, लेकिन उसने बताया कि सामने आने पर वह चालक को पहचान सकता है।

इधर, एक अन्य दुर्घटना आरोन थाना के पनवाड़ीहाट गांव में हुई, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। यहां शाम करीब सात बजे बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। अशोक चौरसिया ने बताया कि वह अपनी बेटी राधिका और मामी नर्वदी बाई को लेकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अशोक को गर्दन और नाक में चोटें आईं, वहीं राधिका के सिर और पेट में गंभीर चोटें आईं। 90 वर्षीय नर्वदी बाई को सिर, मुंह और हाथ में गंभीर चोटें आईं। टक्कर मारने वाली बाइक को सराई गांव का चरण सिंह चला रहा था। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here