Home मध्यप्रदेश Focus on monitoring cheetahs in Gandhi Sagar Sanctuary | गांधीसागर अभयारण्य में...

Focus on monitoring cheetahs in Gandhi Sagar Sanctuary | गांधीसागर अभयारण्य में चीतों की निगरानी पर फोकस: मंदसौर में वन विभाग कर्मियों को स्मार्टफोन मिले; ऐप्स से कर सकेंगे मॉनिटरिंग – Mandsaur News

32
0

[ad_1]

मन्दसौर जिले के गांधीसागर में वन्य जीव अभ्यारण में कर्मियों के लिए शनिवार शाम स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं। इसके पीछे चीतों की निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने में मददगार होने की बात बताई गई है। कहा है कि यह फोन एम-स्ट्राइप्स, लोकस और वन सुविधा जैसे

.

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. बी एस अन्निगेरी ने बताया कि वनरक्षक अब रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग कर सकेंगे तो गश्त रिकॉर्डिंग और वन्यजीवों की उपस्थिति की रिपोर्टिंग भी कर सकेंगे। एम-स्ट्राइप्स ऐप गश्त की योजना और ट्रैकिंग में मदद करेगा, लोकस एप चीतों की मूवमेंट की निगरानी में सहायक होगा।

गांधीसागर वन क्षेत्र में हाल ही में चीतों को पुर्नस्थापित किया गया है।

गांधीसागर वन क्षेत्र में हाल ही में चीतों को पुर्नस्थापित किया गया है।

उज्जैन के मुख्य वन संरक्षक एम आर बघेल के अनुसार यह पहल कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाएगी, इससे चीतों की सुरक्षा और संरक्षण में मदद मिलेगी।

डीएफओ संजय रायखेरे ने बताया कि कर्मचारियों को एप के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग के निर्देश दिए है, गांधीसागर वन क्षेत्र में हाल ही में चीतों को पुर्नस्थापित किया गया है, उनकी निगरानी को मजबूत करने के लिए यह तकनीकी कदम उठाया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here