[ad_1]
रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टीकर में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान चार लोगों को चोटें आई हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवार पहले गोविंदगढ़ थाने पहुंचा। फिर वहां से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहु
.
घटना के संबंध में ग्राम टिकर निवासी रमेश कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह तकरीबन 8 बजे पड़ोस में रहने वाले मुनेश बहेलिया सहित उसके परिवार के लोगों ने रमेश की पत्नी बेटी बेटे और उसके ऊपर सड़क पर हमला कर दिया।
दो तस्वीरों में देखिए मारपीट…


जमीन को लेकर हुआ था विवाद
फरियादी रमेश के मुताबिक खाली पड़ी भूमि पर बाड़ी बनाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने एकजुट होकर आज सुबह मारपीट कर दी। रमेश के मुताबिक मारपीट की घटना में पत्नी, बेटा-बेटी सहित उसे चोट आईं हैं। घटना की शिकायत दर्ज कराने गोविंदगढ़ थाने पहुंचे थे, जहां से पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा पहुंचे हैं।
आरोपियों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें महिलाओं के साथ आरोपी बीच सड़क में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पूरे मामले में गोविंदगढ़ थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में शिकायती आवेदन मिला है। घटना के संबंध में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link

