[ad_1]

सीहोर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने निजी महाविद्यालयों में चल रही अनियमितताओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। जिला संयोजक बलवीर राजपूत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
.
इनमें शैक्षणिक गुणवत्ता में गिरावट और नियमित पाठ्यक्रम संचालन में खामियों को बताया हैं। कहा गया कि विद्यार्थियों से नियमों के विपरीत अनियमित शुल्क वसूली की जा रही है। महाविद्यालयों में अयोग्य शिक्षकों की नियुक्तियां की गई हैं।
प्रयोगशालाएं और पुस्तकालय की स्थिति असंतोषजनक है। कॉलेज प्रशासन में पारदर्शिता का अभाव है। स्वच्छ पेयजल और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। अभाविप का कहना है कि इन कमियों से विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।
अभाविप ने इन समस्याओं की निष्पक्ष जांच की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर 7 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो छात्र हित में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अनुराग पारे, आदि शर्मा, कशिश सिमोलिया, प्रमोद त्यागी, खुशाल मोटवानी और मयंक चंदेल मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link

