Home मध्यप्रदेश Bomb disposal team arrived to investigate TI Mall | इंदौर के टीआई...

Bomb disposal team arrived to investigate TI Mall | इंदौर के टीआई मॉल पहुंची बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड: स्निफर डॉग और इक्विपमेंट्स से चप्पा-चप्पा खंगाला, लोगों के बैग भी चेक किए गए – Indore News

39
0

[ad_1]

शनिवार को BDDS की टीम अचानक ट्रेजर आइलैंड मॉल पहुंची।

इंदौर में शनिवार को BDDS (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड) की टीम अचानक ट्रेजर आइलैंड मॉल पहुंची। टीम ने स्निफर डॉग और विशेष उपकरणों की मदद से मॉल का चप्पा-चप्पा चेक किया। इसके अलावा मॉल में आए कुछ लोगों के बैग भी चेक किए गए। इसके बाद टीम एक अस्पताल

.

भारत-पाक तनाव के बीच यह कार्रवाई की गई। दरअसल शुक्रवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी।

इस सूचना के बाद स्टेडियम में बम डिस्पोजल स्क्वॉड से स्टेडियम की तलाशी करवाई गई, हालांकि वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम कर रही है।

मॉल में स्निफर डॉग की मदद से डस्टबिन की जांच करती टीम।

मॉल में स्निफर डॉग की मदद से डस्टबिन की जांच करती टीम।

मॉल की पूरी बिल्डिंग समेत डस्टबिन तक की तलाशी

बीडीडीएस की टीम ने मॉल की पूरी बिल्डिंग की जांच की। टीम ने दुकानों, काउंटरों, फूड जोन और यहां तक कि डस्टबिन तक की तलाशी ली। इसके अलावा मॉल में मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ की गई और उनके बैग भी चेक किए गए।

मॉल में मौजूद लोगों के बैग चेक किए गए।

मॉल में मौजूद लोगों के बैग चेक किए गए।

हॉस्पिटल की भी जांच की गई

एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने बताया कि शहर में सुरक्षा की दृष्टि से लगातार मॉल ड्रिल कराई जा रही है।

इसमें BDDS की टीम चेकिंग करती है। शनिवार को यह जांच टीआई मॉल और शेल्बी अस्पताल में की गई। दोनों स्थानों पर सुरक्षा जांच पूरी की गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की जांच विभिन्न स्थानों पर की जाती रहेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here