Home मध्यप्रदेश BAMS doctor died due to drowning in Bhadbhada Dam | भदभदा डैम...

BAMS doctor died due to drowning in Bhadbhada Dam | भदभदा डैम में डूबने से बीएएमएस डॉक्टर की मौत: दोस्तों ने मना किया, फिर भी डैम में उतरा; 24 घंटे बाद मिला शव – Bhopal News

15
0

[ad_1]

भोपाल के भदभदा डैम में शुक्रवार शाम नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 31 वर्षीय विवेक शर्मा के रूप में हुई है, जो भिंड का रहने वाला था और भोपाल से बीएएमएस की पढ़ाई पूरी कर चुका था। वह अपने दोस्तों के साथ सैर सपाटा घूमने आया

.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विवेक के दोस्तों ने उसे गहरे पानी में उतरने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना और डैम में चला गया। इसके बाद वह पानी से बाहर नहीं आया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और 24 घंटे की सर्च ऑपरेशन के बाद शनिवार शाम को उसका शव पानी से निकाला गया।

कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि विवेक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रविवार को उसका पीएम होगा। हादसे की खबर मिलते ही परिजन भिंड से भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।

कमला नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

कमला नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

19 साल की युवती ने फांसी लगाकर दी जान

भोपाल के गांधी नगर क्षेत्र में शनिवार को एक 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका का नाम रिया बताया गया है। परिजन ने जब उसे फंदे से लटका देखा तो तुरंत हमीदिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांधी नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here