Home मध्यप्रदेश Zubair spent his time on the run in Goa and Gwalior |...

Zubair spent his time on the run in Goa and Gwalior | भोपाल में फॉर्म हाउस से पकड़ाया कुख्यात गैंगस्टर: पहचान छुपाने सिर मुंडवाया, गोवा-ग्वालियर में काटी फरारी, दोस्तों ने फंडिंग की – Bhopal News

35
0

[ad_1]

6 महीने से फरार गैंगस्टर जुबैर मौलाना समेत चार गिरफ्तार।

भोपाल के कुख्यात गैंगस्टर जुबैर मौलाना ने पुलिस पूछताछ में फरारी के दौरान उसे मदद करने वालों के नामों का खुलासा किया है। उसने बताया कि एक महीने तक गोवा और चार महीने तक ग्वालियर में रिश्तेदार के घर छिपा रहा। इस दौरान भोपाल में रहने वाले दोस्त उसके अका

.

पुलिस अब इन दोनों दोस्तों को आरोपी बनाने की तैयारी में है। वहीं, जुबैर की फंडिंग करने वालों की भी जांच की जा रही है। पुलिस उसके बैंक अकाउंट की डिटेल खंगाल रही है।

काजीकैंप में बदमाश जुबैर मौलाना का जुलूस निकाला गया।

काजीकैंप में बदमाश जुबैर मौलाना का जुलूस निकाला गया।

क्राइम ब्रांच और 3 थानों ने की संयुक्त कार्रवाई

भोपाल के मंगलवारा, टीला जमालपुरा, हनुमानगंज थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुबैर को गिरफ्तार किया। उसके साथ गोलीकांड में शामिल तीन गुर्गों—मो. शकील उर्फ शन्नी मलिक, फैसल खान उर्फ जेजे और जहीर खान को भी पकड़ा गया। इनके पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन छुरी और डंडे जब्त किए गए हैं।

टीला जमालपुरा के बदमाश अज्जु के घर के बाहर जुबैर और साथियों ने फायरिंग की थी।

टीला जमालपुरा के बदमाश अज्जु के घर के बाहर जुबैर और साथियों ने फायरिंग की थी।

फायरिंग और तोड़फोड़ से मचाया था आतंक

तीन दिन पहले इन बदमाशों ने मंगलवारा और टीला जमालपुरा इलाके में फायरिंग और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात की वजह मंगलवारा के बदमाश साद खान से पुरानी रंजिश थी। आरोपियों के गोली चलाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे।

पहचान छिपाने मुंडवाया सिर, कटवाई दाढ़ी

वारदात के बाद जुबैर मौलाना ने पहचान छिपाने के लिए सिर के बाल और दाढ़ी कटवा ली थी। पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। रायसेन के गैरतगंज और भोपाल के जहांगीराबाद थाने में उस पर कई मामले दर्ज हैं। उस पर ₹30,000 का इनाम घोषित था।

गुरुवार रात पुलिस ने परवलिया के एक फॉर्म हाउस में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पकड़े जाने के वक्त भागने के प्रयास में वह गिरा, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। फिलहाल उसे इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here