[ad_1]

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कुरावर के वार्ड क्रमांक 11 निवासी रितेश चन्दवंशी के रूप मे
.
जानकारी के मुताबिक, रितेश अपनी बाइक (MP 39 ZF 1882) से नरसिंहगढ़ से कुरावर की ओर जा रहा था। दोपहर करीब 4 बजे जब वह नरसिंहगढ़ हाईवे पर मंडी गेट के समीप पहुंचा, उसने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की और नीचे उतरने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि रितेश सड़क पर गिरते ही वाहन के नीचे आ गया। उसके सिर और एक हाथ के चकनाचूर होने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वाहन चालक घटनास्थल से बिना रुके कुरावर की दिशा में फरार हो गया।
घटना के बाद रितेश का शव करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। बाद में किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के मोबाइल पर कॉल आने से उसकी पहचान करने में मदद मिली। परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नरसिंहगढ़ अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाईवे पर हुई इस दर्दनाक दुर्घटना ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
[ad_2]
Source link

