[ad_1]

राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव से लापता हुई 18 वर्षीय युवती की पुलिस ने राजस्थान से तलाश कर ली। मामले में सुआहेड़ी निवासी रामबाबू तंवर (28) को गिरफ्तार किया गया है, जिसने युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ कई बार जबर
.
आरोपी फरवरी माह में युवती को झांसा देकर पहले पाटन (राजस्थान) और फिर कोटा ले गया, जहां वह किराए के मकान में उसके साथ रह रहा था। परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दबिश देकर युवती को बरामद किया।
युवती के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 64, 64(2)(m), 87 और 351(3)(bns) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि शादीशुदा आरोपी के दो बच्चे हैं और वह कोतवाली थाने में दर्ज एक ट्रक कटिंग के मामले में भी फरार चल रहा था।
[ad_2]
Source link



