[ad_1]

राज्य के खाद्य विभाग की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर आदित्य सिंह और संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए
.
अपर मुख्य सचिव बोले- ई-केवाईसी 31 मई तक पूरी करें
बैठक में राशन कार्डधारी पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी को 31 मई तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इसके लिए नगरीय निकाय और जनपद स्तर पर ई-केवाईसी कैंप लगाने को कहा गया। साथ ही राशन दुकानों को प्रतिदिन खोले जाने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया।
खराब मौसम को देखते हुए गेहूं उपार्जन पर फोकस
अपर मुख्य सचिव ने खराब मौसम की स्थिति में गेहूं उपार्जन, परिवहन, भंडारण और भुगतान की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर आई भुगतान संबंधी शिकायतों के समयसीमा में निराकरण को भी प्राथमिकता देने को कहा गया। अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि कोई भी शिकायत 100 दिन से अधिक लंबित नहीं होनी चाहिए।
[ad_2]
Source link



