Home मध्यप्रदेश Withdrew money from the bank and kept it in the tractor, thieves...

Withdrew money from the bank and kept it in the tractor, thieves stole it | बैंक से पैसे निकालकर ट्रैक्टर में रखे, चोरों ने उड़ाए: मैहर में किसान ने टूलबॉक्स में रखे 50 हजार; CCTV में नजर आए दो संदिग्ध – Satna News

37
0

[ad_1]

मैहर के अमरपाटन में किसान के ट्रैक्टर से 50 हजार रुपए चोरी हो गए। मंगलवार शाम को धौरहरा निवासी शैलेष प्रसाद पाठक एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर आए थे। घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई , पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रह

.

शैलेष ने अमरपाटन-मैहर रोड पर स्थित बैंक से 50 हजार रुपए निकालकर अपने ट्रैक्टर के टूल बॉक्स में रख दिए। वह पास में ही कुछ सामान खरीदने लगे। इसी दौरान चोरों ने मौका देखकर टूल बॉक्स का ताला तोड़कर पैसे चुरा लिए।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं। एक बदमाश ने काफी देर तक ट्रैक्टर के आसपास रैकी की। दूसरा बदमाश बाइक लेकर वहीं खड़ा रहा। चोर बैंक से ही किसान का पीछा कर रहे थे।

6 महीने में क्षेत्र में करीब 10 चोरी की घटनाएं

पुलिस ने बताया कि अमरपाटन में पिछले छह महीने में इसी तरह की करीब दस चोरियां हो चुकी हैं। चोर बैंक से निकलने वाले लोगों का पीछा कर रास्ते में उनके पैसे चुरा लेते हैं। पुलिस सीसीटीवी में कैद बदमाशों के हुलिए के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here