Home मध्यप्रदेश People who went to the municipality to pay tax returned empty handed...

People who went to the municipality to pay tax returned empty handed | नगरपालिका में टैक्स जमा करने पहुंचे लोग खाली हाथ लौटे: सर्वर डाउन और एक ही काउंटर, 10 मई के बाद देना होगा दोगुना कर – Barwani News

13
0

[ad_1]

बड़वानी नगर पालिका में करदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 10 मई के बाद दोगुना कर वसूली के नोटिस के कारण बड़ी संख्या में लोग टैक्स जमा करने पहुंच रहे हैं।

.

नगर पालिका में सिर्फ एक काउंटर होने के साथ-साथ सर्वर की समस्या से लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। जलकर और संपत्ति कर जमा करने आए सोपनेश ने बताया कि वे पांच दिन से नगर पालिका के चक्कर काट रहे हैं।

नगर पालिका के कर्मचारी कभी डाटा अपलोड का हवाला देते हैं तो कभी सर्वर डाउन होने की बात कहते हैं। हर साल अप्रैल में पूरे साल का जलकर और संपत्ति कर एडवांस जमा करने वाले करदाता इस बार परेशान हैं।

नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव के अनुसार, एक महीने से यह समस्या जारी है। उन्होंने सुझाव दिया है कि जब ऑनलाइन सिस्टम काम नहीं कर रहा तो ऑफलाइन माध्यम से कर जमा किया जाना चाहिए।

लंबी कतारों और सर्वर की समस्या से परेशान होकर कई लोग बिना कर जमा किए वापस लौट रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन ने अतिरिक्त काउंटर भी नहीं खोले हैं, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here