Home मध्यप्रदेश In Shajapur college, a student was beaten up in front of the...

In Shajapur college, a student was beaten up in front of the principal | शाजापुर के कॉलेज में प्रिंसिपल के सामने छात्र को पीटा: सीसीटीवी में 4 युवक मारपीट करते दिख रहे, पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर – shajapur (MP) News

12
0

[ad_1]

शाजापुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में गुरुवार को एक छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। कॉलेज से परीक्षा देने के बाद छात्र भागेश अपने दोस्तों के साथ प्राचार्य डॉ. विद्या शंकर विभूति से चर्चा कर रहा

.

इसी दौरान सिद्धार्थ मितोला, दिव्यांश मितोला, विकास निगम और एक अन्य युवक पहुंचे। पुरानी रंजिश के चलते इन युवकों ने भागेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्राचार्य और मौजूद प्रोफेसर्स ने छात्र को बचाया।

प्राचार्य ने तुरंत लालघाटी पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक फरार हो गए। पुलिस ने छात्र का आवेदन ले लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिया है, जिसमें मारपीट करने वाले स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।

प्राचार्य डॉ. विभूति ने बताया कि घटना उनके कक्ष के बाहर हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here