Home मध्यप्रदेश In Bhind, Naib Tehsildar was threatened after snatching JCB from him |...

In Bhind, Naib Tehsildar was threatened after snatching JCB from him | राजस्व टीम से जेसीबी छीनकर ले गए ग्रामीण: भिंड में नायब तहसीलदार को धमकाया; सरकारी तालाब पर मिट्टी खोद रहे थे लोग – Bhind News

12
0

[ad_1]

भिंड में राजस्व टीम से ग्रामीणों ने जेसीबी वापस ली और उन्हें धमकाया। प्रशासन की टीम के साथ लोगों ने अभद्रता की। सर्वेयर का मोबाइल छीन लिया। मामला भिंड के दबोह कस्बे में गुरुवार दोपहर का है। जब यह सब हुआ मौके पर नायब तहसीलदार भी थे।

.

पटवारी ने ग्रामीणों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की एफआईआर दर्ज कराई गई।

राजस्व टीम अवैध मिट्‌टी का खनन कर रही एक जेसीबी मशीन पकड़ने गई थी। टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने तहसीलदार समेत उनकी टीम के साथ गाली गलौज की। सर्वेयर का मोबाइल छीनकर पकड़ी गई जेसीबी मशीन को छुड़ाकर ले गए।

अवैध खनन करने गई जेसीबी को तहसीलदार से छीन लिया।

अवैध खनन करने गई जेसीबी को तहसीलदार से छीन लिया।

सरकारी तालाब में हो रहा था अवैध खनन अधियारी नंबर 02 गांव में शासकीय तालाब से जेसीबी मशीन के जरिए अवैध रूप से अ​धियारी गांव में सरकारी तालाब से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। ये सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार रमांशकर शर्मा राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर नायब तहसीलदार के साथ कोटवार राजबहादुर, सर्वेयर विपिन योगी और भमर सिंह परिहार के साथ थे। जहां देखा गया कि जेसीबी (UP 93 DT 0463) से तालाब की मिट्टी निकाली जा रही थी और 4-5 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में मिट्टी भरकर ले जाने की तैयारी थी।

टीम ने जब चलाक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम नाम अरविंद पाल निवासी रिछरा, तहसील दतिया बताया। मशीन मालिक का नाम राजा कौरव निवासी कुरगांव, तहसील भांडेर। टीम ने मौके पर पंचनामा बनाकर जेसीबी को जब्त किए जाने की कार्रवाई की और चालक से जेसीबी की चाबी ले ली।

मौके से जेसीबी और ट्रैक्टर चालक भाग गए। उन्होंने गांव में जाकर पूरे मामले की जानकारी दी। इस पर 10-15 ग्रामीण मौके पर आए।

ग्रामीणों ने चालकों को जेसीबी से उतारकर चाबी छीनी।

ग्रामीणों ने चालकों को जेसीबी से उतारकर चाबी छीनी।

आरोप- ग्रामीणों ने जान से मारने की धमकी दी उन्होंने नायब तहसीलदार समेत टीम के सदस्यों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने सर्वेयर विपिन योगी से जबरदस्ती जेसीबी की चाबी छीनी और मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद ग्रामीण जेसीबी समेत ट्रैक्टर लेकर चले गए।

इसके बाद पूरे मामले में पटवारी रामकरण सिंह तोमर ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की। पटवारी की शिकायत पर आरोपी अंधियारी गांव के रहने वाले बलवान सिंह, मानवेन्द्र सिंह, लाखन सिंह, रवि सिंह, बहादुर सिंह बघेल, अजमेर सिंह और रविन्द्र सिंह समेत 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, धमकी देने और अवैध खनन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले में नायब तहसीलदार शर्मा ने दैनिक भास्कर को जानकारी देते हुए आरोपियों द्वारा घेराबंदी करने, गाली गलौज करने और जेसीबी की चाबी छीनकर धमकाने की पुष्टि की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here