[ad_1]
![]()
छिंदवाड़ा में नरवाई जलाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले में प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बावजूद किसान खेतों में नरवाई जला रहे हैं। अब तक जिले के विभिन्न थानों में 187 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।
.
चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिहोरा में बुधवार को एक किसान ने देर रात अपने खेत में नरवाई जलाई। सूचना मिलते ही प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि नरवाई जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार ने भी इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। सरकारी निर्देशों के अनुसार, नरवाई जलाने वाले किसानों को शासकीय योजनाओं से वंचित किया जाएगा।
जिला प्रशासन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नरवाई जलाने से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, बल्कि आसपास के खेतों में आग फैलने का खतरा भी बना रहता है। इसके बावजूद कुछ किसान नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link

