[ad_1]
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की सफलता पर प्रदेश भर में जश्न मनाया जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर कामयाब होने के बाद मध्यप्रदेश में लगातार जश्न मनाया जा रहा है। बुधवार को भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने मिठाइयां बांटी। तिरंगा लहराकर एक-दूसरे को बधाईयां दी। आज भी जगह-जगह सेना की कामयाबी को सेलिब्रेट किया जाएगा।
.
बता दें, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत की सेना ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की। 9 आतंकी ठिकानों पर सेना की कार्रवाई में सौ से ज्यादा पाकिस्तानियों की मौत हुई है।
भोपाल : महिलाओं ने सिंदूर लगाकर दी बधाई भोपाल के शाहजहानाबाद स्थित काली मंदिर में महिलाओं ने सिंदूरी साड़ी पहनकर एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर बधाई दी। मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा के नेतृत्व में महिलाओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए और सेना के जज्बे को सलाम किया।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पुजारी पंडित विजय वाजपेई ने मिठाइयां बांटी और स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने हाथों में पोस्टर लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी की अगुवाई में भोपाल के इतवारा चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और देशभक्ति के गीतों के बीच लड्डू बांटे गए।
भोपाल जिला अदालत में अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई, हनुमान चालीसा का पाठ किया और ढोल पर जमकर नाचे।

भोपाल में एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर जश्न मनाते हुए कोमल चावरिया, दीपा चावरिया, रंजना चौहान और भगवान दास ढालिया, आदर्श चावरिया।
निवाड़ी: दीप जलाकर की सेनाओं की रक्षा की कामना निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर परिषद क्षेत्र के जेर गांव में महिलाओं ने सिया माता मंदिर पर दीप जलाए। ग्रामीणों ने दीप जलाकर सेनाओं की सफलता और सैनिक की सुरक्षा की कामना की। महिलाओं और ग्रामीणों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मिठाई भी बांटी

निवाड़ी के जेर गांव के मंदिर में दीप जाकर सैनिकों की रक्षा की कामना की।
उज्जैन: टॉवर चौक पर बजे ढोल, लहराया तिरंगा
उज्जैन में सेना की एयर स्ट्राइक से जश्न का माहौल है। बुधवार शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने टाॅवर चौक पर भारत माता की आरती की और आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने ढोल-ढमाकों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया।
एबीवीपी के महानगर मंत्री आदर्श चौधरी ने कहा-
भारतीय सेना ने मिशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ सफल कार्रवाई की है। सेना की इस कार्रवाई से पूरे देश में खुशी का माहौल है।

उज्जैन में टॉवर चौक पर भारत माता की आरती करते एबीवीपी कार्यकर्ता।
इंदौर में संतों का जयघोष; राजवाड़ा पर लगे नारे
इंदौर के रीगल चौराहे पर बुधवार को कई संत पहुंचे। यहां शंखनाद करते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाया और जय जय सियाराम का जयघोष किया। संत रीगल चौराहे पर सड़क पर बने पाकिस्तान के झंडे पर खड़े हुए। उन्होंने झंडे को जमीन पर रखकर चप्पल से मारा और फिर उसमें आग लगाकर जला दिया।संतों ने बताया कि हंसदास मठ में हवन किया गया। वे रीगल चौराहे पर खुशी मनाने आए। वहीं, शाम को ब्लैक आउट के दौरान राजवाड़ा पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने जमकर नारे लगाए।

इंदौर के राजवाड़ा पर बुधवार शाम को एकत्रित भीड़।
ग्वालियर: मुस्लिम समुदाय ने लहराया तिरंगा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर मुस्लिम समुदाय ने खुशी जताई। उन्होंने पाकिस्तान को सही सबक सिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

यह खबर भी पढ़ें… भोपाल-इंदौर में सायरन बजते ही ब्लैक आउट

एमपी में भोपाल-इंदौर-जबलपुर समेत कई शहरों में 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट रहा।
एमपी के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में शाम 7.30 बजे से 7.45 तक ब्लैक आउट रहा। इस दौरान लोगों ने घरों-दुकानों और दफ्तरों की लाइट बंद रखी। सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियों की रफ्तार भी हेडलाइट बंद होते ही थम गई। ये ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के तहत किया गया। पूरी खबर यहां पढ़े…
[ad_2]
Source link



