Home मध्यप्रदेश A unique family management camp was organized in Khargone | खरगोन में...

A unique family management camp was organized in Khargone | खरगोन में लगा अनूठा परिवार प्रबंधन शिविर: 70-75 साल के बुजुर्ग दंपती भी हुए शामिल; सीखे परिवार प्रबंधन के गुर – Khargone News

13
0

[ad_1]

खरगोन के घोटिया में काे गायत्री परिवार द्वारा एक विशेष परिवार प्रबंधन दंपती शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण के बाद बुधवार की रात को आयोजित किया गया। शिविर में कुल 51 दंपतियों ने हिस्सा लिया। इसमें नवविवाहित जोड़ों से लेकर

.

गायत्री धाम जामली सेंधवा के प्रमुख पंडित मेवालाल पाटीदार ने शिविर में परिवार प्रबंधन के महत्वपूर्ण सूत्र साझा किए। उन्होंने सभी को समझाया कि परिवार को बंधन नहीं बल्कि प्रबंधन की दृष्टि से देखना चाहिए। 75 वर्षीय गोपाल बाबा और 70 वर्षीय घुसीलाल पाटीदार ने अपनी पत्नियों के साथ शिविर में भाग लिया।

आदर्श दंपति सुनीता और योगेश पाटीदार ने सभी दंपतियों को परिवार और समाज में संतुलन बनाते हुए काम करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर से सुसंस्कारी परिवारों के निर्माण में मदद मिलेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here