Home मध्यप्रदेश 3 accused of grabbing land worth 60 lakhs arrested, one absconding |...

3 accused of grabbing land worth 60 lakhs arrested, one absconding | 60 लाख की जमीन हड़पने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार,एक फरार: पीड़ित बोला- गाड़ी में बैठाकर ले गए थे; जमीन की जबरन करवा ली रजिस्ट्री – Mandsaur News

38
0

[ad_1]

मंदसौर पुलिस ने जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में बुधवार शाम 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मामला 6 मई 2025 का है। मुल्तानपुरा निवासी मुख्तियार ने जनसुनवाई शिविर में एसपी अभिषेक आनंद को शिकायत देते हुए बताया कि उसे जान से मारने की धमकी देकर जबरन

.

मुख्तियार के अनुसार, घटना 3 मार्च की है। मुल्तानपुरा के परवेज, मुजफ्फर और नूर कॉलोनी के मोईन व शोएब ने उसे अगवा किया और करीब 60 लाख रुपए की जमीन शोएब के नाम रजिस्ट्री करवा ली, जबकि उसे एक रुपया भी नहीं दिया गया।

SP ने जनसुनवाई में दिए जांच के आदेश

एसपी ने जनसुनवाई में ही मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए और मामला वायडी नगर थाना प्रभारी संदीप मंगोलिया को सौंपा। जांच में पुष्टि के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम तीन आरोपियों परवेज पिता रफीक सुन्नी, मुजफ्फर पिता रफीक सुन्नी और मोईन पिता जाकिर दीपलिया को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इस पूरे मामले में बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। उपनिरीक्षक कपिल सौराष्ट्र की अगुआई में बनी टीम ने आरोपियों की धरपकड़ की। घटना में इस्तेमाल की गई ब्रेज़ा कार भी जब्त कर ली गई है।

वायडी नगर टीआई संदीप मंगोलिया ने बताया कि तीनों आरोपियों को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले का चौथा आरोपी शोएब पिता अकरम नियारगर फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश के लिए टीम गठित की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here