[ad_1]

हरदा के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम बैडी में एक 19 वर्षीय युवक ने सल्फॉस खाकर सुसाइड कर लिया। प्रांरभिक जानकारी के मुताबिक युवक ने कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठया। घटना उस समय हुई जब घर में बड़े भाई की शादी की तैयारियां चल रही थीं।
.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 9 बजे कीर्तन ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल शहर के एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान दोपहर करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई।
कर्जदाताओं के दबाव में था युवक
परिजनों का कहना है कि कीर्तन बीते कुछ समय से कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। उसे लगातार कर्जदारों के फोन और दबाव झेलना पड़ रहा था। यह तनाव इतना बढ़ गया कि उसने जान देने जैसा कदम उठा लिया।
भाई की शादी से एक दिन पहले किया सुसाइड
इस दुखद घटना से परिवार की खुशियां क्षण भर में मातम में बदल गईं। शुक्रवार को कीर्तन के बड़े भाई सूरज राठौर की शादी भेरुन्दा गांव में तय थी, जिसकी तैयारियों में पूरा परिवार व्यस्त था।
पुलिस ने शुरू की जांच
हंडिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आत्महत्या के कारणों का विस्तृत खुलासा जांच के बाद ही होगा।
[ad_2]
Source link



