Home मध्यप्रदेश Two women dance on the bonnet of a moving car; VIDEO |...

Two women dance on the bonnet of a moving car; VIDEO | चलती कार के बोनट पर दो महिलाओं का डांस; VIDEO: दतिया में बारात के दौरान सड़क पर स्टंट, पुलिस ने काटा चालान – datia News

15
0

[ad_1]

शादी समारोह का जश्न सोमवार को उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब दो महिलाएं चलती कार के बोनट पर फिल्मी गानों पर डांस करती नजर आईं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला 6 मई की सुबह का है, जब रिंग रोड पर डीजे वाहन के पीछे चल रही एक कार पर

.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार की गति धीमी थी, लेकिन महिलाएं बोनट पर चढ़कर फिल्मी गाने पर झूमती नजर आईं। यह दृश्य शादी समारोह में शामिल लोगों के उत्साह को दर्शा रहा था, लेकिन साथ ही यह सड़क सुरक्षा के लिहाज से गंभीर खतरा भी बन गया।

पुलिस ने काटा चालान

यातायात थाना प्रभारी सपना शर्मा ने वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की। जांच में पता चला कि कार झांसी से किराए पर ली गई थी। गाड़ी का नंबर (UP-80AM-0075) है। इसे बारातियों ने उपयोग में लिया था।

पुलिस ने इस हरकत को यातायात नियमों का उल्लंघन मानते हुए वाहन मालिक पर 500 रुपए का चालान किया है।

ट्रैफिक पुलिस की अपील

दतिया ट्रैफिक पुलिस ने इस घटना के बाद नागरिकों से अपील की है कि सड़क पर किसी भी प्रकार का स्टंट न करें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here