[ad_1]
दो पक्षों में पुरानी रंजिश में पत्थरबाजी हुई।
शहर के बजरंगगढ़ रोड स्थित ओवरब्रिज के पास एक मैरिज गार्डन में मंगलवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई। घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर घायल को भोपाल रेफर किया गया है।
.
घटना ग्राम बरखेड़ा निवासी शर्मा परिवार की शादी के दौरान हुई। जयस्तंभ चौराहे से निकली बारात में कुछ ऐसे लोग भी शामिल थे, जिनकी दूसरे गुट से पुरानी रंजिश चल रही थी। एक गुट के लोगों के बाइक से निकलने पर दूसरे गुट से कहासुनी हुई, जो पत्थरबाजी में बदल गई।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति को कंट्रोल किया।
17 लोगों को हिरासत में लिया
कोतवाली थाना प्रभारी सीपीएस चौहान ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे हुई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में लिया है। गंभीर घायल अरशद का भोपाल में इलाज जारी है। स्थिति अब नियंत्रण में है।
[ad_2]
Source link



