Home मध्यप्रदेश Three orphan children jumped into a well in Shahdol | शहडोल में...

Three orphan children jumped into a well in Shahdol | शहडोल में तीन अनाथ बच्चों ने कुएं में लगाई छलांग: दो भाई-बहन की मौत, एक बहन अस्पताल में भर्ती – Shahdol News

34
0

[ad_1]

शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र में बनसुकली गांव में मंगलवार रात एक ही परिवार के तीन अनाथ बच्चों ने कुएं में छलांग लगा दी। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

बनसुकली के रहने वाले ये तीनों बच्चे बनास नदी के किनारे खेत में बने मकान के पास कुएं में कूदे। बड़ी बहन अंजू बैगा ने अपनी मझली बहन और छोटे भाई रितेश के साथ कुएं में छलांग लगाई। इस घटना में रितेश बैगा और अंजू बैगा की मौत हो गई। मझली बहन को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही सीधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कुएं से दोनों शवों को निकाला गया। तीनों बच्चे पहले से ही माता-पिता के साये से वंचित थे और खेत के पास स्थित मकान में रहते थे।

सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here