Home मध्यप्रदेश Movement against illegal liquor in Jetpuri village of Seoni | सिवनी के...

Movement against illegal liquor in Jetpuri village of Seoni | सिवनी के जेतपुरी गांव में अवैध शराब के खिलाफ आंदोलन: महिलाओं और पुरुषों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, गांव को नशामुक्त बनाने की मांग – Seoni News

25
0

[ad_1]

सिवनी जिले के घंसौर विकास खंड स्थित जेतपुरी गांव के लोगों ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गांव की महिलाएं और पुरुष बुधवार दोपहर थाना कार्यालय पहुंचे और शराबबंदी की मांग की।

.

महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में कच्ची शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। इससे गांव की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। शराब के कारण गांव में लड़ाई-झगड़े बढ़ गए हैं। इससे न केवल शांति व्यवस्था बिगड़ रही है, बल्कि स्कूली बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। घरेलू हिंसा की घटनाएं भी बढ़ गई हैं।

ग्रामवासियों ने थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कच्ची शराब के कारोबार को पूरी तरह बंद करने की मांग की। गांव के लोगों ने शराब के खिलाफ एक समिति भी बनाई है। यह समिति अवैध शराब बनाने वालों और पीने वालों पर नजर रखेगी। किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस को दी जाएगी।

झारिया थाना प्रभारी ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही पुलिस और आबकारी टीम से बात करेंगे। गांव में शराब बंदी के लिए कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने के दौरान गांव की महिलाओं के साथ अन्य ग्रामवासी भी मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here