[ad_1]
बुरहानपुर में बुधवार को अखिल मध्य प्रदेश मुस्लिम बकर कसाब जमात की ओर से 9वां सामूहिक निकाह समारोह आयोजित किया गया। रेणुका कृषि उपज मंडी परिसर में हुए इस आयोजन में एक सादगीपूर्ण माहौल के बीच 16 जोड़ों ने निकाह पढ़ा।
.
इस आयोजन में मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। धार्मिक रीति-रिवाजों के तहत मुफ्ती हारून नदवी और हाफिज शोएब ने निकाह की रस्में अदा कराईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमात के प्रदेश अध्यक्ष वहीद कुरैशी रहे। उनके साथ महाराष्ट्र से अनवर कुरैशी और युसूफ कुरैशी सहित कई अन्य सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

16 जोड़ो का सामूहिक निकाह हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मंच से वक्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही ‘मेरा मुल्क हिंदुस्तान’ के नारों के साथ देश में अमन, शांति और भाईचारे की कामना की गई।
[ad_2]
Source link

