[ad_1]

विदिशा में बुधवार को प्री-मानसून मेंटेनेंस के तहत विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर जोन के न्यू जज कॉलोनी फीडर में काम किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
.
11 केवी के फीडर पर किए जाने वाले कार्य से 12 क्षेत्र प्रभावित होंगे। इनमें टीलाखेड़ी, पूरनपुरा, द्वारिकापुरी, जज कॉलोनी, आरएमपी नगर फेस-2 और कुंटुम कॉलोनी शामिल हैं। साथ ही न्यू बायपास, पोल फैक्ट्री, एकता कॉलोनी, एमपीईबी कॉलोनी, विठ्ठल विहार और सांई कॉलोनी में भी बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
विद्युत वितरण कंपनी ने नागरिकों से असुविधा के लिए सहयोग मांगा है। कंपनी का कहना है कि यह मेंटेनेंस भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। आवश्यकता पड़ने पर कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है। उनका आरोप है कि इस मेंटेनेंस का कोई विशेष लाभ नहीं हो रहा है और हवा चलने पर अभी भी फॉल्ट की समस्या बनी रहती है।
[ad_2]
Source link



